पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, देना होता है कम ब्याज

पैसों की जरूरत किसी को भी कभी भी पड़ सकती है ऐसे में लागग या तो किसर परिचित से पैसा उधार लेते हैं या पर्सनल लोन लेते हैं। लेकिन इन दोनो ही मामलों में कई बार भारी ब्याज देना ही पड़ता है। अगर आप बैंक से लोन लेते हैं तो आपको इनकम प्रूफ भी देना होता है। लेकिन गोल्ड लोन आपको इन परेशानियों से बचा सकता है। गोल्ड लोन पाने के लिए खास बात ये है कि आपको इनकम प्रूफ देने की आवश्यकता नहीं है। इसको चुकाने के लिए कोई समय सीमा नहीं है। जब आप चाहें इसको चुका सकते हैं। और ब्याज दर भी पर्सनल लोन से कम होती हैं। आज हम आपको गोल्ड लोन के फायदे बता रहे हैं।


गोल्ड लोन से जुड़ी खास बातें...




  1. कैसे काम करता है ?


     


    गोल्ड लोन पाने के लिए आपको अपने गोल्ड को नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन (NBFC) या बैंक में देना होगा। बैंक उसकी वैल्यू निकालेंगे। फिर उस वैल्यू का 75 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है। नियमित रूप से इसकी ब्याज देना होता है। इसकी EMI भी सरल होती है। आपके पास पैसा आने पर आप पैसा जमा करके कभी भी सोना वापस ले सकते हैं।


     




  2. कैसे ले सकते हैं गोल्ड लोन?


     



    • गोल्ड लोन देने वाले संस्थान (NBFC या Bank) में जाएं। अपना केवाईसी डॉक्यूमेंट दें और वैल्यूएशन के लिए गोल्ड की ज्वेलरी दें।

    • वेल्यूएशन के बाद कंपनी आपको अधिकतम लोन अमाउंट और वर्तमान स्कीम के बारे में बताएगी। फिर आपकी दी हुई जूलरी के मूल्य का 75 फीसदी तक मिल सकता है।

    • अगर आपको लोन एमाउंट कैश में चाहिए तो आप कैश में ले सकते हैं। या फिर अपने बैंक खाते में भी ले सकते हैं।

    • पैसा कलेक्ट करने की रसीद अवश्य लें। ब्याज का नियमित रूप से पेमेंट करना चाहिए।

    • मेच्योरिटी के समय बकाया राशि का भुगतान करें और अपनी ज्वैलरी को वापस लें।


     




  3. कौन सा बैंक ले रहा कितना ब्याज


     

































































    NBFC या Bankब्याज दर (% )कर्ज की राशि (Rs में)अवधि (महीनों में)
    मूथूट फाइनेंस12 से 26 तक1500 से शुरू36
    मणप्पुरम फाइनेंस9.90-291500 से 1.5 करोड़12
    आईआईएफएल9.24-24सोने की कीमत का 75 %3-11 महीने तक
    बैंक ऑफ बड़ौदा11.6525000-10 लाख12
    यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया9.4525000-10 लाख12
    ICICI बैंक1110000-15 लाख6-12 महीने तक
    SBI11.0520000-20 लाख36
    Axix बैंक15-17.5525000-20 लाख6 से 36 महीने तक
    yes bank1225000-25 लाख36